डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में 3 नवंबर तक 835943 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 12289106 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 12201307 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 87799 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 5042424 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 3148922 टन और पनसप द्वारा 2456900 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 1386524 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई द्वारा 166537 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है। इसके साथ ही 72 घंटे वाले नियम के मुताबिक 92.94 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली गई है।