डेली संवाद, जालंधर
केंद्रीय जीएसटी के बाद अब सीबीआई ने भी पंजाब में दस्तक दी है। सीबीआई की टीम ने पंजाब के मशहूर शराब कारोबारी के घर और संस्थानों पर छापेमारी की है। फिलहाल छापेमारी जारी है, अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, जानकारी मिली है कि सीबीआई भी सिगरेट कंपनी के खिलाफ दस्तावेज जुटा रही है, जल्द ही छापेमारी हो सकती है।
पंजाब से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मशहूर शराब व्यापारी चन्नी बज़ाज़ के घर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। फिलहाल सीबीआई की तरफ से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। इसके साथ ही चन्नी बजाज व उनके परिवार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी चल रही है। वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सिगरेट बनाने वाली कंपनी सीबीआई की भी जद में है, सीबीआई की टीम कभी भी यहां छापेमारी कर सकती है।