डेली संवाद, जालंधर
भैरो बाजार में केंद्रीय जीएसटी विभाग की टीम ने अरोड़ा क्लॉथ हाउस सामने विनस चप्पल स्टोर में दबिश दी है। अरोड़ा क्लॉथ हाउस के मालिक अशोक अरोड़ा के सेंट्रल टाउन स्थित कोठी नंबर 60 पर भी चेकिंग होने की सूचना मिली है। सूत्र बता रहे हैं कि अशोक अरोड़ा की कोठी को सील कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार लाखों रुपए का सामान कोठी में स्टोर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक उक्त दुकानदार के पास दिल्ली अमृतसर से बिना बिल का माल पहुंचता था। जीएसटी विभाग ने सारे माल की चेकिंग की है और काफी लंबे समय तक चेकिंग जारी रही। लुधियाना में केंद्रीय जीएसटी विभाग की टीम छापा मारने पहुंची थी।
नकली सिगरेट वो भी बिना बिल के सप्लाई
जीएसटी विभाग के सूत्रों के मुताबिक नकोदर में सिगरेट बनाने वाली एक कंपनी भी उनके रडार पर है। सूत्र बता रहे हैं कि इस कंपनी द्वारा बिना बिल के माल सप्लाई किया जा रहा है। यही नहीं नकली सिगरेट भी तैयार की जाती थी। इसमें स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ कुछ नेताओं का भी हाथ है। लुधियाना से आई जीएसटी की टीम ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है।