डेली संवाद, जालंधर
शहर में चल रहे अवैध निर्माण को लेकर निगम टीम फिर से सक्रिय हुई है। इसे हाईकोर्ट के डंडे का डर कहें या फिर कुछ औऱ, निगम टीम ने तड़के 18 दुकानों को सील कर दिया। कई दुकानदारों ने निगम टीम पर आरोप लगाया है कि उनकी दुकानें बेवजह सील कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक 4 दुकानें अवतार नगर रोड, जेल रोड चार दुकान, रमाडा होटल के बैक साइड 4 दुकाने, मंडी रोड 4 दुकाने, ज़ीटीबी नगर तथा एक, गोदाम 66 फूटी रोड में सील की गई है। एसटीपी परमपाल सिंह के मुताबिक अवैध रूप से बन रही दुकानों को पहले नोटिस भेजा गया था।