रोज़ाना 30 हज़ार श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पलकें बिछाई बैठा है डेरा बाबा नानक, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
6 Min Read

श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, नानक नाम लेवा संगतों के लिए पलकें बिछाई बैठा डेरा बाबा नानक

 डेली संवाद, चंडीगढ़
श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पवित्र मौके को समर्पित ऐतिहासिक नगर डेरा बाबा नानक में 8 से 11 नवंबर तक होने वाला चार दिवसीय डेरा बाबा नानक उत्सव गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का गलियारा खुलने के जश्नों को चार चाँद लगाएगा।

राज्य सरकार द्वारा सहकारिता संस्थानों के सहयोग से चार दिवसीय उत्सव के लिए डेरा बाबा नानक नानक नाम लेवा संगत के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है जहाँ 30 हज़ार श्रद्धालुओं की सामथ्र्य वाला विशाल पंडाल और 3544 संगत के ठहरने के लिए आधुनिक और ज़रूरी बुनियादी सहूलतों से लैस टैंट सिटी बनकर तैयार है। सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा 8 नवंबर को शुरू होने वाले चार दिवसीय डेरा बाबा नानक उत्सव का आग़ाज़ करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता की तरफ से आज यहाँ दी गई।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 8 अक्तूबर को प्रात:काल 4 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश और 5 से 7.30 बजे तक आसा दी वार, 7.30 से 8.15 बजे तक कथा /गुरमत विचार, 8.15 से 9.15 तक अरदास /हुक्मनामा और 9.15 से 10 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। बाकी तीनों दिन भी प्रात:काल 5 से 7.30 बजे तक आसा दी वार, 7.30 से 8.15 बजे तक कथा /गुरमत विचार, 8.15 से 9.15 तक अरदास /हुक्मनामा और 9.15 से 10 बजे तक कीर्तन दरबार सजाया जाया करेगा।

करतारपुर गलियारा खुलने वाले दिन मुख्यमंत्री कैप्टन शामिल होंगे

उन्होंने आगे बताया कि 9 नवंबर को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा खुलने वाले दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह डेरा बाबा नानक उत्सव के दौरान शामिल होकर जश्नों को शिखर पर ले जाएंगे जब मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पहला जत्था गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जायेगा जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी शामिल होंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि चार दिन चलने वाले डेरा बाबा उत्सव के दौरान कुल 7 पंडाल सजाए गए हैं जहाँ एक नंबर पंडाल में रोज़मर्रा की प्रात:काल गुरमत समागम, 2 नंबर पंडाल में हर रोज़ रात को 7.30 से 8.30 तक थिएटर फेस्टिवल, पंडाल 3, 5, 6 और 7 में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक सैमीनार सैशन, पंडाल 4 में दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक फि़ल्म फेस्टिवल और शाम 4 से 7 बजे तक कवि दरबार करवाया जायेगा। कवि दरबार में पंजाब के चोटी के कवियों समेत देश के बाकी भाषाओं के कवि भी शिरकत करेंगे।

30 एकड़ जगह में फैली सहूलतों के साथ लैस टैंट सिटी

डेरा बाबा नानक उत्सव के लिए तैयारियों संबंधी जानकारी देते हुए सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि संगतों के ठहरने के बंदोबस्त 30 एकड़ जगह में फैली सहूलतों के साथ लैस टैंट सिटी में किये गए हैं जहाँ कुल 3544 श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रबंध है। यह टैंट सीटी संगत के स्वागत के लिए तैयार है जहाँ 544 टैंट युरोपियन स्टाइल, 100 स्विस कॉटेज और 20 दरबार स्टाइल की रिहायशें हैं।

टैंट सिटी का प्रोजैक्ट 4.2 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। जिसमें युरोपियन तरीके की रिहायश भी बनाई गई है जहाँ 6-6 व्यक्ति ठहर सकते हैं। इस तरीके की रिहायश के साथ 140 अलग बाथरूम और 140 वॉशरूम भी बनाऐ गए हैं जिससे श्रद्धालुओं की प्राथमिक ज़रूरतें भी पुरी हो सकें। हरेक स्विस कॉटेज में दो व्यक्ति ठहर सकते हैं जिसके साथ बाथरूम भी अटैच होगा। इसी तरह दरबार टैंट के साथ भी बाथरूम होगा जहाँ चार -चार व्यक्ति ठहर सकेंगे।

टैंट सिटी में कुल 3544 व्यक्ति ठहर सकते हैं

इस टैंट सिटी में कुल 3544 व्यक्ति ठहर सकते हैं जिनमें से 26 युरोपियन स्टाइल, 10 स्विस कॉटेज और 2 दरबार टैंट सिविल अफसरों और कर्मचारियों के लिए होंगे और युरोपियन तरीके वाली टैंट सिटी में हरेक के लिए पश्चिमी शोचालय/वॉशरूम की सुविधा मुहैया करवाई गई है। पुलिस अफसरों /मुलाजिमों के लिए और 56 युरोपियन स्टाइल टैंट, 8 स्विस कॉटेज और दो दरबार टैंट रखे गए हैं और हरेक युरोपियन टैंट के लिए 17 शोचालय/वॉशरूम की सुविधा मुहैया करवाई गई है।

1000 लीटर प्रति घंटे की सामथ्र्य से पानी सुधारने वाला एक आर.ओ. और पानी मुहैया करवाने के लिए 5 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिससे संगतों को साफ़ पानी मुहैया करवाना यकीनी बनाया जा सके। इसी तरह बिजली की निर्विघ्न सप्लाई के लिए 125 किलोवॉट की सामथ्र्य वाले चार जनरेटर भी होंगे। इस टैंट सिटी में रजिस्ट्रेशन रूम, जोड़ा घर, गठरी घर, वी.आई.पी. लौंज और फायर स्टेशन समेत अन्य सहूलतें भी उपलब्ध होंगी। बुकिंग या रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुफ़्त होगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Encounter in Punjab: पंजाब में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां; बदमाश घायल Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;... Jalandhar News: जालंधर के MLA की गिरफ्तारी के बाद महिला एटीपी हुई बेहोश, नगर निगम में मचा हड़कंप, सरफ... Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन, CIA इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी गिरफ्तार Weather Update: IMD ने जारी की नई एडवाइजरी, लगातार हो सकती है बारिश Punjab News: पंजाब में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की रेड, होम डिलीवरी करते पकड़ा गया ढाबा संचालक Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से AAP का MLA गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का आरोप Punjab News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस एयरपोर्ट से शुरू होगी नई फ्लाइट Daily Horoscope: साथी से मिटेंगे सारे विवाद, परिवार का माहौल होगा अच्छा; जाने आज का अपना राशिफल Aaj ka Panchang: आज अपरा एकादशी, भगवान श्रीहरि की करें पूजा-अर्चना; पढ़ें पंचांग