डेली संवाद, जालंधर
डिप्स अर्बन एस्टेट के हर्ष लांबा ने स्पोर्ट सेव एनर्जी फाईट अदरवाईस लिव विदाऊट लाईट विषय पर पेंटिंग प्रस्तुत करते हुए शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। गत दिनों मनिस्ट्री ऑफ पावर गर्वमैंट ऑफ इंडिया द्वारा नैश्नल अवेयरनैस कैम्पेन का आयोजन किया गया।
स्कूल अनुसार आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय एनर्जी कंजरवेशन रखा गया। जिसमें पंजाब के विभिन्न जि़लों के स्कूलों नो भाग लेते हुए अपने-अपने स्कूल परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के शानदार पेंटिंग करने वाले विद्यार्थियों की पेंटिंग को चंडीगढ़ कार्ययालय में जमां करवाया गया। सभी पेंटिंग में से 50 शानदार पेंटिंग को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
जिसमें डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के हर्ष लांबा ने ग्रुप -ए के तहत चौथी से छटी कक्षा के आयुवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। छात्र के इस शानदार प्रदर्शन पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह तथा स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने बधाई दी तथा राज्य स्तर पर भी इसी प्रकार के शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।