डेली संवाद, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 पीपीएस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार।
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 पीपीएस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। @MKSinghGkp @shalabhmani @MrityunjayUP @ShishirGoUP @UPGovt @Uppolice @rush2pushpendra @HomeDepttUP @BJP4UP @drdineshbjp pic.twitter.com/Kycaz1bj8T
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) November 7, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि 24 और अधिकारियों की फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच चुकी है. जल्द ही इन अधिकारियों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने भ्रष्टाचार पर किया कड़ा प्रहार। सात PPS अफसरों को किया बर्खास्त। कई और दागी अफसरों पर गिरेगी गाज। IAS और PPS अफसरों के नाम दागी सूची में शामिल।@Uppolice @BJP4India @IASassociation @myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt @PMOIndia @shalabhmani pic.twitter.com/O1OWtrPEhY
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) November 7, 2019