डेली संवाद, जालंधर
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के दफ्तर से बड़ी खबर आ रही है। यहाँ के एक अधिकारी ने रिश्वत के बदले अलॉटी से सोना लेकर भी काम नहीं किया है। इसका खुलासा होने से दफ्तर में हड़कंप मच गया है। इसकी शिकायत अब चेयरमैन दलजीत सिंह अहलूवालिया से की गई है।
सूत्रों के मुताबिक उक्त अधिकारी ने प्लाट के अलाटी से रिश्वत की मांग की। शर्त ये रखी कि रिश्वत कैश नहीं होगा, बल्कि वह सोना होगा। अधिकारी ने रिश्वत लेकर जब काम नहीं किया तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। डेली संवाद जल्द ही कागजातों के साथ इसका खुलासा करेगा।






