डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में आने वाली संगतों की सेहत का ध्यान रखने और सेवा के लिए सरकार की तरफ से जगह-जगह मेडीकल लाउंज स्थापित किए गए हैं। ये मेडीकल लाउंज 24 घंटे लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
तबीयत खराब होने की स्थिति में लोग यहां पहुंचकर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ले रहे हैं। मुख्य पंडाल के नजदीक स्थित मेडीकल लाउंज समेत सभी तीनों मेडीकल लाउंज में 7800 से ज्यादा लोगों को जांच के बाद निशुल्क दवाईयां दी गई हैं। इन मेडीकल लाउंज में कुल 7852 लोग अब तक इलाज करवा चुके हैं।
1 हजार पेरा-मेडीकल स्टाफ और डॉक्टर्स की टीमें दिन रात काम कर रही हैं
सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर ने बताया कि पूरे शहर में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कुल 1 हजार पेरा-मेडीकल स्टाफ और डॉक्टर्स की टीमें दिन रात काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेडीकल लाउंज में ज्यादातर बुखार, पेट दर्द, बीपी, शूगर, खांसी और गले में खराबी की समस्या समस्याओं से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को तत्काल जांच के बाद मुफ्त दवाईयां दी जा रही हैं। अब तक मुख्य पंडाल के नजदीक स्थित मेडीकल लाउंज से 6 हजार के करीब लोग मेडीकल सहायता प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के तहत संगतों की सेवा के लिए दिनरात हमारी टीमें काम कर रही हैं और लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह से वचनबद्ध है। कई तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती इन मेडीकल लाउंज में की गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मेडीकल लाउंज से कई मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भी रेफर किया गया है।
करीब 122 मरीजों को हालत खराब होने की वजह से उपचार के लिए दाखिल किया गया, जिसमें से 34 को दूसरे अस्पतालों में रैफर किया गया। पहले मेडीकल लाउंज में 5293 मरीजों, दूसरे में 1559 और तीसरे लाउंज में 1 हजार मरीजों की जांच के बाद उन्हें दवाईयां दी जा चुकी हैं।






