डेली संवाद, चंडीगढ़
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को एक्स इंडिया लीव लेने की ज़रूरत नहीं होगी। यह जानकारी आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक के पास की सीमा से महज 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पवित्र स्थल कॉरिडोर (गलियारे) के माध्यम से पूरे साल भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 4.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण कार्य गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से पहले पूरा किया गया है। यह गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए काफी पवित्र है, क्योंकि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल और अपना अंतिम समय भी यहीं बिताया था।