इनोसेंट हाट्र्स में श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने तथा सशक्त भारत के निर्माण के संदेश के साथ यूफोरिया-2019 सम्पन्न, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशनस के चारों स्कूलों के विद्यार्थियों ने मिलकर ‘यूफोरिया फैन्टसी लैंड’ थीम के अंतर्गत तथा 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने व सामाजिक दायित्वों को पूरा करते हुए सशक्त भारत का निर्माण करने के संदेश को फैलाते हुए कार्निवाल का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि की भूमिका राजबीर सिंह (भूतपूर्व एग्जिैक्टिव डायरैक्टर सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली, प्रैसेनटली कंसल्टैंट सी.बी.एस.ई.) ने निभाई जबकि सम्मानीय अतिथि की भूमिका बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के प्रैसीडैंट डाक्टर रमेश सूद तथा ट्रस्टी संदीप जैन ने निभाई।

यूफोरिया का आयोजन चारों स्कूलों की स्टूडैंट कौंसिल ने मिलकर किया

सम्पूर्ण यूफोरिया का आयोजन चारों स्कूलों की स्टूडैंट कौंसिल ने मिलकर किया। थीम से लेकर कल्चरल शो तक सारा कार्य बच्चों ने संभाला। सर्वप्रथम 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर बच्चों ने मीठी आवाज में ‘लख खुशियां पातशाहियां’ शब्द गाकर सारे माहौल को रूहानी बना दिया। तत्पश्चात मुख्यातिथि ने गुब्बारे उड़ाकर यूफोरिया ओपन किया।

बच्चों ने ह्यूमनचेन बना कर श्रद्धा, संयम तथा समर्पण का संदेश दिया

इस अवसर पर बच्चों ने ह्यूमनचेन बना कर श्रद्धा, संयम तथा समर्पण का संदेश दिया। सारे कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया। पहले भाग में फैन्टसी तथा दूसरे भाग में विज्ञान तथा कल्पना का जोड़ व तीसरे भाग में आर्टिफिशल इंटैलीजैंस पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने समां बाध दिया। मंच पर बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के प्रैजीडैंट डाक्टर रमेश सूद तथा संदीप जैन ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोहारां कैम्पस में पौधारोपण भी करवाया गया।

बच्चों के लिए बहुत से टी-स्टाल लगाए गए। साईंस क्लब के बच्चों ने साईंस मॉडल की प्रदर्शनी लगवाई जिन्हें बच्चों ने खूब विस्तार से मेहमानों को समझाया। नुक्कड़ नाटिका द्वारा बच्चों ने बौरी मैमोरियल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे मिशन बेटी ‘बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ शो ग्रीन, नोटू, प्लास्टिक, डिकिाटाइजेशन आदि को बहुत ही प्रभावित तरीके से प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त फैंसी डै्रस प्रतियोगिता सोलो डांस, प्रतियोगिता, कलरिंग प्रतियोगिता तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

फूड जोन में लोगों ने सैंट्रल ग्रीन द्वारा लगाए गए फूड स्टाल का भरपूर आनंद उठाया। किड्ज जोन में बच्चों के लिए विभिन्न झूले लगाए गए। बच्चों ने इनका पूरा आनंद उठाया। गेम जोन में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एफ.एम. रेडियो के आर.जे. को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में रैफल ड्रा निकाला गया जोकि इनोसेंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल के हैड ब्वाय तथा हैड गल्र्स द्वारा टिकट उठाकर निकाला गया। सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र गेम काोन रहा। यूफोरिया-२०१९ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: गाँवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा- मुख्यमंत्री Turbulence IndiGo Airlines: इंडिगो का विमान फसा टर्बुलेंस की चपेट में, फ्लाइट में मची चीख-पुकार Jalandhar News: बर्ल्टन पार्क प्रोजेक्ट से बदलेगी जालंधर की दिशा और दशा- मोहिंदर भगत Punjab News: पंजाब में गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद Holiday News: पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन में अवकाश की घोषणा, जाने कब Punjab News: BBMB केंद्र की कठपुतली बनी, पंजाब के पानी को लूटने की साजिश नाकाम- CM मान का तीखा हमला Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने एक मजेदार गतिविधि का क... Jalandhar News: हाकम थापर ने डिप्टी डायरेक्टर, सूचना एवं लोक संपर्क के तौर पर संभाला पदभार Haryana News: जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलाया- नायब सिंह सैन... Punjab News: पंजाब में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR