जालंधर। भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन किए जाने पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह दिन पूरे पंजाब प्रदेश के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला ऐतिहासिक दिन होगा
उन्होंने कहा कि बाबा गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्षय में कॉरीडोर के उद्घाटन से श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आसानी होगी।
कई वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से हर कोई खुश है। और यह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि यह सपना आज संभव हुआ है।