डेली संवाद, जालंधर
सुप्रीम कोर्ट ने आज देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया है। अयोध्या भूमि विवाद मामले में एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया, जो विवादित स्थल पर मंदिर का निर्माण करेगा।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को किसी अन्य उपयुक्त जगह पर वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन दी जानी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय पीठ ने एकमत से यह फैसला सुनाया है। अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद में राजनीतिक हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जगोता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। अब राम मंदिर बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक भूमिल आवंटित करने का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने साथ ही अपील की कि हिंदू भाइयों को मस्जिद के निर्माण में भी मदद करनी चाहिए।