डेली संवाद, जालंधर
एंजल इमीग्रेशन के मालिक विनय हरि के खिलाफ शिकायत देने वाले ट्रैवल एजेंटों की संस्था (एकोस) के प्रधान हरदीप सिंह को भारी पड़ गया है। दरअसल, हरदीप सिंह की शिकायत ही झूठी निकली, जिससे पुलिस ने उलटा हरदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक एकोस के प्रधान हरदीप सिंह ने एंजल इमीग्रेशन के मालिक विनय हरि के खिलाफ पंजाब के डीजीपी से शिकायत की थी।शिकायत में हरदीप सिंह ने आरोप लगाया था कि विनय हरि ने उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है। डीजीपी ने इसकी जांच जालंधर के पुलिस कमिश्नर को सौंपी थी। जालंधर में इसकी जांच एसीपी वेस्ट कर रहे थे।
एसीपी वेस्ट की जांच में ऐसा कुछ नहीं निकला। यही नहीं जांच के दौरान हरदीप सिंह को शिकायत से संबंधित कोई ठोस सबूत पुलिस को मुहैया नहीं करवा सके, जिससे हरदीप सिंह की शिकायत को झूठी करार दे गई। अब पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले हरदीप सिंह के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की है।