डेली संवाद, चंडीगढ़
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट-2019 में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम का चयन 18 नवंबर को श्री गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, जालंधर में किया जायेगा।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट-2019 के लिए चयन ट्रायल 18 नवंबर को प्रात:काल शुरू होंगे। सबसे पहले खिलाडिय़ों को प्रात:काल 8 बजे अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी पड़ेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ 2 पासपोर्ट साईज़ फोटो और भारतीय नागरिक होने के सबूत के तौर पर दस्तावेज़ लेकर आएं। टीम के लिए चयन कमेटी पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के मीत प्रधान श्री तेजिन्दर सिंह मिढ्ढूखेड़ा की अध्यक्षता अधीन बनाई गई है। प्रवक्ता के अनुसार चुने गए खिलाडिय़ों का 15 दिनों का कोचिंग कैंप भी लगाया जायेगा।