डेली संवाद, जालंधर
डिप्स सूरानुस्सी के विद्यार्थियों ने सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित इम्पलस प्रतियोगिता में अपनी जीत का लोहा मनवाते हुए ओवरऑल ट्राफी पर अपनी धाक जमाई। इस प्रतियोगिता में 43 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने खेल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में डिप्स सूरानुस्सी के विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल को दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोहिताओं में जीत हासिल की। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में नवनीत कौर ने प्रथम स्थान, डिबेट प्रतियोगिता में सेजल व तान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फोल्क सांग प्रतियोगिता में इश्मानदीप ने दूसरा स्थान, क्विज़ प्रतियोगिता में शिवम शर्मा, प्रनव ठाकुर तथा निकिता प्रहार ने तीसरे स्थान सहित कांस्य पदक, ग्रुप सांग में मानस्वी, सान्या, हिमांशी, हरकमल, श्रेया तथा जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ रंगोली प्रतियोगिता में राहुल कुमार व जगनूर ने कांसोलेशन इनाम प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को अपने संदेश में डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह व सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा उनके रौशन भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर ने विजेता विविद्यार्थियों को स्कूल का गौरव बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।