नई दिल्ली। भारत में शारीरिक संबंधों पर खुलकर बात करने तक से लोग कतराते हैं. तो जरा सोचिए, खुले में सेक्स करने को लेकर उनकी सोच कैसी होगी. एक जमाने तक अपने बेडरूम सीक्रेट्स लीक या शेयर होने का डर हर किसी के दिमाग में होता था. लेकिन अब जमाना धीरे-धीरे बदल रहा है. इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2019 में इस बदलाव से जुड़े कुछ आंकड़े भी सामने आए।
सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्या वे पकड़े जाने के डर के बावजूद खुले में सेक्स करने के लिए तैयार हैं? यकीन मानिए इस सवाल के जवाब में छोटे-बड़े शहरों से काफी दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं. राजस्थान के जयपुर में सबसे ज्यादा लोगों ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया. यानी इस शहर के लोगों में किसी के देखे या पकड़े जाने का कोई खौफ नहीं था. जयपुर में 67.5% लोग इस मामले में बेखौफ नजर आए।
राजस्थान की तरह पुणे में भी 67.5% लोगों ने बिना घबराहट कहा कि उन्हें किसी के देखे या पकड़े जाने का डर नहीं है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चंड़ीगढ़ के लोग थे. चंडीगढ़ और पंजाब में 62% लोग पकड़े जाने के भय के बावजूद खुले में सेक्स करने को लेकर राजी थे. चेन्नई के भी करीब 27% लोग बिना किसी झिझक के खुले में सेक्स करने के पक्ष में नजर आए।
किसी भी पब्लिक प्लेस में पार्टनर के साथ बेडरूम जैसा टाइम स्पेंड करना भारत में साधारण नहीं समझा जाता. शर्म के पर्दे और बदनामी के डर ने इसे बंद कमरे में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है।