डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल उग्गी में विद्यार्शियों ने शारीरिक विकास को मुख्य रखते हुए अंडर 19 वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें चारो सदनों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता स्कूल की प्रिंसीपल विनीता चड्डा के नेतृत्व आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता का प्रथम मैच डायमंड तथा सफायर के मध्य व दूसरा मैच आयवरी तथा पर्ल के मध्य करवाया गया।
जिसमें डायमंड तथा सफायर हाउस के विद्यार्थियों ने अपने खेल कौश को दिखाते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता का अंतिम मैच डायमंड तथा सफायर के मध्य खेला गया। जिसमें सफायर सदन के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन को दिखाते हुए प्रथम स्यान व डायमंड सदन के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि समय समय पर करवाई जा रही इन प्रतियोहिता का मुख्य उदेश्य है विद्यार्थियों में जोश तथा आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सके तांकि वह भविष्य में आने वाली हर हालात से जूझने की हिम्मत तथा सहनशीलता को बरकरार रखे।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जहां सर्वपक्षीय विकास होता है वही इन्हें शरीरिक तंदरूस्ती भी मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए वह भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाते रहेंगे।