डेली संवाद, चंडीगढ़
‘‘पंजाबी सिनेमा का इतिहास अब तक बेहद शानदार रहा है। बटवारे से पहले के समय से लेकर अब तक पंजाबी सिनेमा ने इस क्षेत्र के लोगों के रहन-सहन और सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं को दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है। आज के समय का साथी बनकर पंजाबी सिनेमा तकनीकी सूझ-बूझ और महारत के साथ उपलब्धियां हासिल कर रहा है।’’
यह विचार पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने आज यहाँ प्रैस क्लब में प्रकट किये। वह प्रसिद्ध फि़ल्म इतिहासकार भीम राज गर्ग द्वारा लिखी किताब ‘द इलस्ट्रेटिड हिस्ट्री ऑफ पंजाबी सिनेमा-1935-1985’ के अंग्रेज़ी एडीशन के नॉर्थ ज़ोन फि़ल्म एंड टी.वी. आर्टिस्टस एसोसिएशन द्वारा करवाए विमोचन समागम के मौके पर संबोधन कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि यह किताब आने वाली पीढ़ीयों को पंजाबी सिनेमा के इतिहास संबंधी अवगत करवाने में मील का पत्थर साबित होगी।
पंजाबी सिनेमा में बीते समय के मुकाबले अब काफ़ी तबदीलियाँ आ गई हैं
उन्होंने कहा कि पंजाबी सिनेमा में बीते समय के मुकाबले अब काफ़ी तबदीलियाँ आ गई हैं और फिल्मकारों द्वारा साहसी कदम उठाते हुए अलग तरह की फिल्में बनाईं जा रही हैं, जो कि एक सभ्य कदम है। स. चन्नी ने नॉर्थ ज़ोन फि़ल्म एंड टी.वी. आर्टिस्टस एसोसिएशन को पंजाबी भाषा और सभ्याचार को प्रोत्साहन देने हेतु 5 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया।
स. चन्नी ने कहा कि जारी की गई पुस्तक में किया गया कार्य बहुमूल्य है और इसके साहित्यक मूल्य के कारण इसको राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और यूनीवर्सिटियों के पुस्तकालय में शामिल करने का प्रयास भी किया जायेगा। उन्होंने लेखक को इस पुस्तक लिखने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ से पिछले 36 सालों से आरंभ किया गया कार्य प्रशंसनीय है।
इस मौके पर संबोधन करते हुए एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत घुग्गी ने स. चन्नी का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाबी सिनेमा का स्तर ऊपर लेकर जाना हम सबकी साझी जि़म्मेदारी है और राज्य सरकार इस कोशिश में अहम रोल अदा कर सकती है। मुख्य मेहमान और बाकी मेहमानों का धन्यवाद फि़ल्म अदाकार योगराज सिंह द्वारा किया गया।