जालंधर। थाना लांबड़ा के गांव चिटी की रहने वाली युवती की कनाडा के सरी शहर में हत्या कर दी गई है।
मृतक छात्रा की पहचान प्रभलीन के तौर पर हुई है। प्रभलीन के पिता गुरदयाल सिंह का कहना है कि उनकी बेटी तीन साल पहले 2016 में कनाडा स्टडी वीजे पर गई थी।
गुरदयाल की मुताबिक प्रभलीन की स्टडी खत्म हो चुकी थी और अब वह वहां पर काम कर रही थी। आज सुबह कनाडा पुलिस ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि उनकी बेटी का कत्ल कर दिया गया है।






