डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल मेहता चौक में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रांगण को विभिन्न स्टालों तथा खेल के सामग्री से सुसज्जित किया गया । इसी दौरान स्कूल में सुसज्जित मेले में विद्यार्थियों केुिलए विभिन्न खाद्य पदार्थो के स्टाल लगाए गए। जिनका सभी विद्यार्थियों ने मजा लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्का स्टाल जैसे लक्की 7, होल्ड द बॉल एंड ड्राप इम ए सर्कल, स्पून ट्रेल, ब्रेक द पिरामिड, सर्च द क्वाईन, म्यूजिकल चेयर्स के साथ नन्नें मुन्नों के लिए विशेष झूलों तथा बाऊंसी आदि खेल भी रखे गए। जिनहें खेल कर विद्यार्थियों ने इस दिन का भरपूर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का आगाज डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने रिबन काट कर किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्टाल की शिरकत की तथा विभिन्न खेलों को भी खेला। इस दौरान उनके साथ स्कूल की प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की दिमागी स्ट्रैस को दूर कर स्कूल के प्रति रूची बनाए रखने के लिए आयोजित करवाएं जाते हैं।
इन गतिविधियों के द्वारा छात्र तथा आध्यापकों में सही तालमेल स्थापित होता है। अध्यापकों को विद्यार्थियों की रूचियों का भी बोध होता है। इस सम्पूर्ण मेले में मुख्य आकषण का केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डांस रहा। जिसने माहौल में एक नया जोश भरते हुए सभी को आपस में मिलकर रहने का संदेश दिया।