पाकिस्तान और कैनेडा की टीमों को जल्दी एन.ओ.सी. मिलने की संभावना। खिलाडिय़ों की रिहायश और सुरक्षा के प्रबंध पूरी तरह मुकम्मल – डायरैक्टर स्पोट्र्स
डेली संवाद, चंडीगढ़
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट-2019 में हिस्सा लेने वाली आठ विदेशी टीमों में से छह को भारत सरकार के खेल और युवा सेवाएं विभाग और गृह विभाग ने एतराज़हीनता (एन.ओ.सी.) का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है जबकि पाकिस्तान और कैनेडा की टीमों को जल्द ही एन.ओ.सी. मिलने की संभावना है।
यह जानकारी देते हुए पंजाब के डायरैक्टर स्पोर्टस संजय पोपली ने आज यहाँ बताया कि राज्य का खेल विभाग पाकिस्तान और कैनेडा की टीमों के लिए एन.ओ.सी. जारी करवाने के लिए लगातार भारत सरकार से संपर्क में है और इसके जल्द ही जारी होने की पूरी आशा है। उन्होंने बताया कि घरेलू टीम भारत के अलावा इस टूर्नामैंट में पाकिस्तान, कैनेडा, अमरीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, कीनिया और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
आठ विदेशी टीमों में से छह को टूर्नामैंट में हिस्सा लेने की मंजूरी मिली
डायरैक्टर स्पोर्टस ने बताया कि खिलाडिय़ों को ठहराने का पूरा इंतज़ाम किया जा चुका है और पंजाब पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। श्री पोपली ने कहा कि खिलाडिय़ों को होटलों से खेल मैदानों तक पहुँचाने के लिए सभी प्रबंध किये गए हैं। इस मौके पर उनके साथ अस्कॉर्ट गाड़ीयाँ चलेंगी और सुरक्षा के पक्ष से भी पूरी चौकसी बरती जायेगी।