इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट्स में रिहाइशी प्लाट्स की हो रही है नीलामी, आप भी लगा सकते हैं बोली

Daily Samvad
4 Min Read

पी.एस.आई.ई.सी. द्वारा रिहायशी प्लाटों की पहली ई -नीलामी की सफल शुरूआत

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व अधीन पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज और एक्सपोर्ट कॉर्रोपरेशन (पी.एस.आई.ई.सी.) द्वारा रिहायशी प्लाटों की पहली ई-नीलामी सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करके राज्य भर के फोकल प्वाइंटों में स्थित रिहायशी प्लाटों की अलॉटमैंट में पारदर्शिता के एक नये युग की शुरुआत की है।

इस नीलामी में चनालों (कुराली), नया नंगल, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला और बठिंडा जैसे औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के लिए भरपूर समर्थन देखने को मिला। निवेशकों ने अमृतसर, टांडा और गोइन्दवाल साहिब जैसे अन्य शहरों में भी विशेष रुचि दिखाई। पी.एस.आई.ई.सी. द्वारा ई -नीलामी के ज़रिये रिहायशी ज़मीन की अलॉटमैंट से प्रमुख सरकारी संसाधनों की अलॉटमैंट में और ज्यादा पारदर्शिता आई है।

पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि पी.एस.आई.ई.सी. ने उद्योगपतियों की औद्योगिक फोकल प्वाइंटों में रिहायशी प्लॉट मुहैया करवाने की लंबे समय से चली आ रही माँग को पूरा करने के लिए 15 सालों के समय बाद विभिन्न फोकल प्वाइंटों में रिहायशी प्लॉटों की अलॉटमैंट की कार्यवाही आरंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर छोटे शहरों में मिल रहा भरपूर समर्थन राज्य में पुन:उत्थान की गवाही भरता है।

ई-नीलामी से आय और कुशलता में वृद्धि होगी

अरोड़ा ने ज़ोर देते हुये कहा कि ई-नीलामी से आय और कुशलता में वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा कि ई-नीलामी ने राज्य में रिहायशी प्लॉटों की अलॉटमैंट में सभी को निष्पक्ष और बराबर मौके मुहैया करवाए गये हैं। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि पी.एस.आई.ई.सी. द्वारा रिहायशी प्लॉटों की पहली ई -नीलामी पुड्डा पोर्टल पर 01.11.2019 से 29.11.2019 तक की गई।

नीलामी में अमृतसर, बठिंडा, चनालों (कुराली), गोइन्दवाल साहिब, मलोट, नया नंगल, पटियाला, पठानकोट और टांडा में स्थित फोकल प्वाइंटों में 150 रिहायशी प्लॉटों के लिए 320 बोलीकारों द्वारा आवेदन-पत्र दिये गये। पहली नीलामी की समाप्ति पर सबसे अधिक बोली लगाने वालों को 70 प्लॉट अलॉट किये जाएंगे। इससे राज्य को तकरीबन 1200 लाख का राजस्व मिलेगा।

लागत की 30 प्रतिशत राशि की डाउन पेमेंट भुगतान करने योग्य होगी

सभी सफल बोलीकारों को अपनी बोली की मंजूरी के सम्बन्ध में एसएमएस / ई-मेल के ज़रिये सूचित किया जायेगा और उनको 3 दिन के अंदर बोली की रकम का 10प्रतिशत ( के साथ 2त्न कैंसर सैस्स) जमा करना होगा। सफल बोलीकारें को बोली की रकम का 10त्न ( इसके साथ 2प्रतिशत कैंसर सैस) जमा करवाने के बाद अलॉटमैंट पत्र जारी किये जाएंगे।

अलॉटमैंट पत्र जारी होने के 30 दिनों के अंदर प्लाट की लागत की 30 प्रतिशत राशि की डाउन पेमेंट भुगतान करने योग्य होगी। बोली की रकम का बाकी 60 प्रतिशत हिस्सा लागू ब्याज सहित 6 छिमाही किश्तों (बराबर किश्तों) में भुगतान करने योग्य होगा। बकाया 60 प्रतिशत राशि की एकमुशत अदायगी (बिना ब्याज) करने पर अलॉटी बकाया 60 प्रतिशत हिस्से पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ भी ले सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *