डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के दौरान जमकर मारपीट हुई है। कांग्रेस के ही दो पक्ष आपस में लड़ गए हैं। यही नहीं हवाई फायरिंग भी की गई है। एक पक्ष जब धरना देने जा रहा था, तो कांग्रेस का दूसरा पक्ष बीच सड़क दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। दूसरी तरफ अकाली दल भी धरने पर बैठ गया है।
कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के दौरान हवाई फायरिंग के मामले को लेकर मौके पर धरना देने को जा रहे कांग्रेसियों को सरेआम पिटाई के बाद मामला राजनीतिक हो गया है। इस मामले में यूथ अकाली नेता गुरदीप गोशा ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया है। गोशा ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले में अकाली दल के समर्थकों को उठाया है।
अकाली नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस सियासत कर रही है। कांग्रेस ने आपस में ही मारपीट किया, हवाई फायरिंग की, लेकिन पुलिस अब अकाली दल के वर्करों को पकड़ रही है। आपको बता दें कि संगठनात्मक चुनाव में कांग्रेस में जबरदस्त टकराव है।






