डेली संवाद, एस.ए.एस. नगर (मोहाली)
पंजाब में पिछले दशक के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों की आमद में मिसाली विस्तार दर्ज किया गया। राज्य में साल 2009-2018 के दौरान विदेशी सैलानियों की 30 प्रतिशत और घरेलू सैलानियों की 27 प्रतिशत आमद की व्यापक सी.ए.जी.आर(मिश्रित सालाना विकास दर) देखी गई। वल्र्ड बुकऑफ रिकॉर्डज़(डब्ल्यू.बी.आर) द्वारा श्री हरिमन्दिर साहिब, अमृतसर को सैलानियों की सबसे अधिक आमद वाली धार्मिक जगह से सम्मानित किया गया।
प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन -2019 के दौरान ‘पंजाब में पर्यटन: अनलौकिंग टूरिज़्म पोटैंशियल ऑफ पंजाब’ के विषय पर करवाए गए सैशन के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए। पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने कहा कि पंजाब में 2018 में 1.2 मिलियन विदेशी सैलानियों और 44.5 मिलियन घरेलू सैलानियों की आमद हुई।
पर्यटन केंद्र बनने के लिए काफ़ी संभावनाएं मौजूद
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पंजाब अपने धार्मिक स्थानों, सांस्कृतिक विरासत, रिवायती मेलों और त्योहारों, अजायब घरों, यादचिन्हों, पकवानों, कला और शिल्पकारी, फार्मों और इकौ-टूरिज़्म के लिए जाना जाता है। सैशन के दौरान पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के पैनलिस्टों और डैलीगेटों ने कहा कि राज्य में अभी भी दक्षिणी एशिया का पर्यटन केंद्र बनने के लिए काफ़ी संभावनाएं मौजूद हैं। इस सैशन के दौरान होटल और आत्थिय, ट्रैवल मैगज़ीनें, मनोरंजन और टूर एसोसिएशनों के सभी हिस्सेदार एक ही मंच पर इकठ्ठा हुए।
पैनलिस्टों में नकुल आनंद, कार्यकारी डायरैक्टर, आईटीसी लिमिटड, ज़ूबिन सक्सेना, एमडी और वीपी, ऑपरेशनज़, साउथ एशिया, रैडीसन होटल ग्रुप, कवीन्दर सिंह, एम.डी और सी.ई.ओ, महेन्द्रा हॉलीडेज़ एंड रिज़ोर्टस इंडिया लिमिटड, सेश शिशादरी, डायरैक्टर, लोनली पलैनिट इंडिया, अशीष गुप्ता, सी.ई.ओ, एफ.ए.आई.टी.एच, शैफ्फ मनजीत सिंह गिल, इंडियन फेडरेशन ऑफ कूलीनरी ऐसोसीएशनज़ (आईएफसीए) के प्रधान और दिनेश चड्ढा, वीपी – रियल एस्टेट एंड डिवैल्पमैंट, इंडियन होटलज़ कंपनी लिमिटड शामिल थे।
इस दौरान पर्यटन क्षेत्र में उभर रहे नये क्षेत्र / थीमज़ और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में आत्थिय विभाग की भूमिका सम्बन्धित विचार-विमर्श किये गए। सुनीत कोछड, डायरैक्टर, खन्ना पेपरज़ (आत्थिय विभाग), ने पंजाब में आत्थिय क्षेत्र में एक यूनिट स्थापित करने संबंधी अपने तजुर्बे साझे किये। उन्होंने आवेदनों की समय-सीमा और निर्विघ्न मंजूरी के लिए पंजाब सरकार की प्रशंसा की।