डेली संवाद, जालंधर
डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों डिप्स अर्बन एस्टेट फेज़-1, करोलबाग,सूरानुस्सी डिप्स भोगपुर, डिप्स हरियाणा तथा टाडां में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता डिप्स चेन सी.ए.ओ रमनीक सिंह के दिशा निर्देशानुसार सभी स्कूलों के प्रिंसीपल नीलू बावा, सर्वेश दयोल, प्रिंसीपल बेला कपूर, रमिंदर कौर, प्रिंसीपल मोनिका सचदेवा तथा प्रिंसीपल दिव्या चावला के नेतृत्व में आयोजत किया गया।
जिसका मुख्य उदेश्य विद्यर्थियों में खेल की रूची को जगाते हुए उन्हें शारीरिक तौर पर तंदरुस्त रखा जा सके। खेल हमारे अंदर जीत की भावना को भी पैदा करते हैं। प्रतियोगिता का आगाज पारम्पारिक तरीके के मार्च पास करते हुए माशाल जला कर किया गया। प्रतियोगिता को तीन भागों प्री-विंग (जिसमें नर्सरी के प्रैप कक्षा तक के विद्यार्थियों) प्राइमरी विंग (प्रथम से छटी तक के विद्यार्थियों) व सीनियर विंग (जिसमें सातवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया) सहित दो वर्गो लडक़े तथा लड़कियों में विभाजित किया गया।
सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
प्रतियोगिता में प्रथम भाग के विद्यार्थियों के लिए लैमन रेस, हर्डल रेस, स्पून रेस, पिक एंड रन आदि प्रतियोगिताए दूसरे भाग में विद्यार्थियों के लिए सैक रेस, थ्री लैग रेस, हर्डल रेस, टग ऑफ वार, आदि प्रतियोगिताएं तथा तीसरे भाग में 100 मीटर, 200 मीटर, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल द्वारा मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।