पंजाब की सियासत : अदीना बेग ख़ान, इतिहास का एक ऐसा किरदार, जो हमेशा से सत्ताधारियों के करीबी रहा, पढ़ें रोचक जानकारी

Daily Samvad
4 Min Read

मिलिट्री लिटरेचर फैस्टिवल में पैनल चर्चा में इतिहासकारों ने कहा, कहा पंजाबी हमेशा अपने आत्माभिमान के लिए लड़े

डेली संवाद, चंडीगढ़
यहाँ लेक क्लब में शुरू हुए ‘ मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल’ के पहले दिन माहिरों द्वारा ‘दिल्ली फतेह बन्दा सिंह बहादुर तों महाराजा रणजीत सिंह के दौर का जंगी इतिहास’ विषय पर पैनल चर्चा की गई। इस चर्चा की शुरुआत पंजाबी लेखिका बब्बू तीर ने करवाई और इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल रिटा. जसजीत सिंह गिल, इतिहासकार डा. अमनप्रीत सिंह गिल और प्रो. जसबीर सिंह ने बतौर विषय माहिर शिरकत की।

इस पैनल चर्चा की शुरुआत करते हुये शिक्षा शास्त्री प्रो. जसबीर सिंह ने 18वीं सदी के इतिहास का जिक्र करते हुये कहा कि यह दौर की शुरुआत बाबा बन्दा सिंह बहादुर के आगमन के साथ हुई थी और यह महाराजा रणजीत सिंह के नेतृत्व में सिख राज्य की स्थापना तक जारी रहा। उन्होंने कहा कि पंजाबी हमेशा विदेशी हमलावरों से बचे रहे और इन्होंने अपने अजादाना स्वभाव करके इनका डट कर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि पंजाब भारत में हमलावरों के प्रवेश का रास्ता था, इसलिए पंजाबियों को जंगे अधिक करनी पड़ीं जबकि वास्तव में पंजाबियों का ज़ुल्म न सहन का जज़्बा था जिस कारण उन्होंने रोजाना नयी मुहिमों का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने अपनी मातृ भूमि और अपने गौरव की रक्षा के लिए अत्याचार का हमेशा सामना किया।

अदीना बेग ख़ान के जीवन का जिक्र

उन्होंने कहा कि इस दौर के जंगी इतिहास सम्बन्धी उक्त समय में रचे गये साहित्य के एक रूप ‘वार’ और ‘जंगनामों’ से भी बहुत अच्छी जानकारी लयी सकती है। प्रो. जसबीर सिंह ने कहा कि इस दौर में हर भाईचारे के पंजाबी ने विदेशी हमलावरों से अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए योगदान डाला था।

लेफ्टि. कर्नल रिटा. जगजीत सिंह गिल ने इस मौके पर अदीना बेग ख़ान के जीवन का जिक्र करते हुये कहा कि उसकी तरफ से पंजाब का दीनानगर बसाया गया था। उन्होंने बताया कि वह इतिहास का एक ऐसा किरदार था जो अपने समय के सभी सत्ताधारियों के साथ नज़दीकी रखता था।

उन्होंने यह भी बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की फ़ौज में यूरोपीय जनरलों के आने से पहले ही उन्होंने अपनी फ़ौज को पेशेवराना प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था और उनकी फ़ौज पूरी तरह अनुशासनबद्ध और प्रशिक्षित थी। उन्होंने कहा कि इतिहास को यदि निरपेक्षता के साथ समझना हो तो ज़रूरी है कि इसको राजनीति, धर्म और मिथ्यों से मुक्त होकर समझा जाये।

ग़ुलाम होने से बचने की कितनी इच्छाशक्ति है

इतिहासकार डा. अमनप्रीत सिंह गिल ने इस मौके पर कहा कि उस दौर में जंग जीतने के लिए फ़ौजी संख्या से ज़्यादा महत्वपूर्ण जंग लडऩे वाले लोगों की भावना थी कि उनमें ग़ुलाम होने से बचने की कितनी इच्छाशक्ति है। उन्होंने इस मौके पर यह भी ज़ोर देकर कहा कि सरहिन्द फतेह दिल्ली फतेह से भी महत्वपूर्ण घटना थी क्योंकि दिल्ली फतेह के समय तो मुग़ल सल्तनत पहले ही खत्म हो चुकी थी परन्तु बाबा बन्दा सिंह बहादुर की तरफ से सरहिन्द फतेह के मौके पर मुग़ल सल्तनत का झंडा बुलन्दियों पर था और किसी ने ऐसी कल्पना भी नहीं की थी।

उन्होंने कहा कि बाबा बन्दा सिंह बहादुर की मुगलों पर जीत में समाज के सभी वर्गों का भरपूर योगदान था। उन्होंने कहा कि बन्दा सिंह बहादुर ने सामाजिक और ज़मीनी सुधारों के द्वारा समाज के हर वर्ग का दिल जीत लिया था। लेखिका बब्बू तीर ने चर्चा को समापन की तरफ ले जाते हुए दिल्ली फतेह काल से जुड़े इतिहास संबंधी चर्चा की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;... Jalandhar News: जालंधर के MLA की गिरफ्तारी के बाद महिला एटीपी हुई बेहोश, नगर निगम में मचा हड़कंप, सरफ... Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन, CIA इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी गिरफ्तार Weather Update: IMD ने जारी की नई एडवाइजरी, लगातार हो सकती है बारिश Punjab News: पंजाब में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की रेड, होम डिलीवरी करते पकड़ा गया ढाबा संचालक Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से AAP का MLA गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का आरोप Punjab News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस एयरपोर्ट से शुरू होगी नई फ्लाइट Daily Horoscope: साथी से मिटेंगे सारे विवाद, परिवार का माहौल होगा अच्छा; जाने आज का अपना राशिफल Aaj ka Panchang: आज अपरा एकादशी, भगवान श्रीहरि की करें पूजा-अर्चना; पढ़ें पंचांग Punjab News: पंजाब में हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ़्तार