डेली संवाद, जालंधर
डिप्स सूरानुस्सी में फिट इंडिया सप्ताह के अर्तगत वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सदा तंदरूस्त रहने की शपथ ग्रहण की। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक हैडबॉल कोच लवजीत सिंह उपस्थित हुए।
यह खेल महोत्व स्कूल के प्रिंसीपल बेला कपूर ने नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता दौरान विद्यार्थियों ने जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, 50 मीटर, 100 मीटर सैक रेस, लॉग जम्प, हर्डल रेस , पोम्प-पोम्प, डंबल, लेकिायम, योगा आदि में भाग लेकर अपने खेल की रूची को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता दौरान खेलों में अपना हुनर दिखाते हुए लांग जम्प में हरमन सिंह ने, शॉटपुट में जसप्रीत सिंह ने, 100 मीटर में दीक्षित व प्रभजोत कौर ने, जैवलीन थ्रो में विशाल ने , 50 मीटर में हर्षवर्धन ने , हर्डल रेस में आशीश ने , लैमन एंड स्पून रेस में विक्रांत , सैक रेस में जैसमीन ने, थ्री लैग रेस में हंसिक व पिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा स्कूल की प्रिंसीपल ने मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही आहार ही तंदरूस्त शरीर की और तंदरुस्त शरीर विकास की प्रथम सीढ़ी है । खेल जहां हमारे अंदर कुछ कर दिखाने की चाह को जागृत करते हैं वही हमें स्वस्थय शरीर व दिमाग के संतुलन को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए में खेलों में अवश्य रूप से भाग लेना चाहिए।