कोलकाता। IPL-2020 का ऑक्शन कोलकाता में हो रहा है. अब तक तीन खिलाड़ियों को 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि में खरीदा गया है. इसमें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को RCB ने 10 करोड़ में खरीदा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा है।
इस बार के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो अभी तक ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्हें केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा है. वहीं, 20 लाख बेस प्राइस वाले यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा. रवि विश्नोई अभी तक के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्नोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में और प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में खरीदा।
पहले सेशन में ये खिलाड़ी बिके (15 करोड़ से ऊपर)
- – ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा
- – ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
- – साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा
- – वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा
- – ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदा
- – पीयूष चावला को CSK ने 6.75 करोड़ में खरीदा
- – इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा
- – इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को KKR ने 5.25 करोड़ में खरीदा
5 करोड़ से कम
- – एरॉन फिंच को RCB ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा
- – ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती को KKR ने 4 करोड़ में खरीदा
- – जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा
- – यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
- – एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
- – रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा
- – 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्नोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
- – क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में खरीदा
- – विराट सिंह को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
- – प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
- – जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
- – क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
- – कार्तिक त्यागी को राजस्थान ने 1.30 करोड़ में खरीदा
एक करोड़ से कम
- – अनुज रावत को राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख में खरीदा
- – दीपक हुड्डा को 50 लाख में पंजाब ने खरीदा
- – राहुल त्रिपाठी को KKR ने 40 लाख में खरीदा
- – आकाश सिंह को राजस्थान ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा
- – ईशान पोरेल को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
- – एम सिद्धार्थ को 20 लाख में केकेआर ने खरीदा