जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन फगवाड़ा गेट ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया

Daily Samvad
2 Min Read
  • नागरिकता संशोधन कानून से प्रताडि़तों को मिलेगा न्याय : राकेश कपूर

  • कुछ लोग समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं – भरत काकड़िया

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन फगवाड़ा गेट की संपन्न हुई बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया गया और देशवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस बैठक मे जिला भाजपा प्रधान अमरजीत सिंह अमरी,पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कपूर टिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित अधिनियम से पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को न्याय मिलेगा और भारत में उन्हें पलने व बढऩे के समान अवसर मिलेंगे।

एसोसिएशन के चीफ पेट्रन भरत काकड़िया ने कहा कि कुछ लोग समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं और भ्रम के कारण ही देश में हिंसा का महौल बन रहा है। किसी कानून का समर्थन या विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है परंतु अपने विचारों का प्रदर्शन हिंसा जैसे अलोकतांत्रिक माध्यम से नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव मनोज कपिला, कैशियर विशाल सेतिया, चीफ आर्गेनाइजर भरत काकडिय़ा, संजय कोछड़,संजय वर्मा,हरप्रीत सिंह पितु,गगन छाबड़ा,विशाल सेतिया,मनोज कपिला, नरेंद्र महेश्वरी, कमल बस्सी, सतवीर सिंह लवली,सौरव अग्रवाल,अश्वनी छाबड़ा,मनीष थापर सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *