डेली संवाद, जालंधर
पंजाब भाजपा के पूर्व सचिव अनिल सच्चर ने सीएबी और एनआरसी पर कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को बलि का बकरा बना कर सत्ता वापसी की सपने देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही देश को तोड़ने का काम करती आ रही है और आज भी उनकी नीतियों में कोई सुधार नहीं आया।
उन्होंने कहा कि अपनी पिछली हरकतों से कांग्रेस ने कोई सबक नहीं लिया। यदि लोगों ने उनकी देश विरोधी हरकतों को पसंद किया होता तो शायद वह सत्ता में होते। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार कांग्रेसी देश विरोधी हरकतें कर रही है और उसके नेता देश विरोधी बयान दे रहे हैं, उससे पता चलता है कि सत्ता ना मिलने के कारण वे बुरी तरह बौखलाए हुए हैं, और इसी बौखलाहट में वह ऐसी देश विरोधी हरकतें कर अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
सच्चर ने कहा कि यदि इनका यही हाल रहा तो आने वाले कुछ समय में कांग्रेस भी डायनासोर की तरह देश से विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने मुस्लिम समाज से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि इस कानून से किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है ऐसे किसी के भी बहकावे में आकर उत्तेजित ना हो तथा सीएबी तथा एनआरसी की सच्चाई को समझने का प्रयत्न करें।






