डेली संवाद, जालंधर
डिप्स ढिलवां में दादा-दादी तथा नाना-नानी को खास अहसास करवाने तथा बच्चों के स्नेह को दर्शाते हुए ग्रैड पेरैंट्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी मनमोहक आदाओं से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ढिलवां के गणमान्य स.बहादुर सिंह बल तथा रत्न सिंह संधु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का आगाका नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मूल मंत्र एक ओम कार के साथ किया गया। प्री-नर्सरी के विद्यार्थियों ने रंग बिरंगे परिधान धारण कर अपनी नटखट अदाओं से सभी को मोह लिया। के.जी कक्षा के विद्यार्थियों ने नानी तेरी मेरनी को मोर ले गए गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा सभी ग्रैड पेरैंट्स को झूमने के लिए विवश कर दिया।
प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जंक फूड को न खाने तथा पैष्टिक आहार ग्रहण करने का संदेश देते हुए नाटक का मंचन किया । इसी के साथ विद्यार्थियों ने दादी अम्मा,दादी अम्मा मान जाओ … , धूम मचाले धूम मचाले धूम… पर नृत्य प्रस्तुत किया । जिसे देख कर सारा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। इस दौरान ग्रैंड पेरैंट्स के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें वह बच्चों संग बच्चे बने व पुन: अपना बचपन जिया।
इस सम्पूर्ण गतिविधि का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसीपल शांति शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने गतिविधि में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि हमारे ग्रैड पेरैंट्स ही हमारा रोल मॉडल होते है जो हमें हमारी परम्पराओं से जोड़ते हुए अच्छे गुणों का ज्ञान प्रदान करते है। हमारे बजुर्ग ही हमारी धरोहर है व हमारे समाज जा मुख्य स्तम्भ हमें सदैव इनका आदार करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित था।






