डेली संवाद, अयोध्या
जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, पर्यटन धर्मार्थ कार्य संस्कृति डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, नगर आयुक्त डा0 नीरज शुक्ला सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने विधायकगण एवं अधिकारियों से अयोध्या को नाम के अनुरूप भव्य, स्वच्छ-सुन्दर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के हर कोने से ही नहीं अपितु पूरे विश्व से महान हस्तियां एवं प्रबुद्ध लोग पवित्र भूमि के साथ भगवान श्रीराम के दर्शन करने आते है, जिनका हम सभी को पता भी नहीं चलता है। ऐसे में वे जब अयोध्या से वापस हो तो अयोध्या की एक मनमोहक छवि लेकर जाए।
सीवर लाइन डालने हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अयोध्या नगर निगम में सीवर लाइन की स्थिति की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अयोध्या के लिए स्वीकृत 6200 सीवर कनेक्शन से 5800 कनेक्शन जोड़े जा चुके है। इस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंत्री को बताया कि रेलवे लाइन तथा हाइवे के उत्तर साइड में ही सीवर लाइन विछाई गई, जबकि दक्षिण साइड को आच्छादित नहीं किया है।
मंत्री ने जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को अयोध्या के दक्षिण तरफ तथा नगर निगम के सम्पूर्ण विस्तारित क्षेत्रफल में सीवर लाइन डालने हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। उन्होनें अयोध्या सदर शहर में सीवरलाइन के बारे में भी पूंछा। जिलाधिकारी ने बताया कि डीपीआर तैयार कर शासन में स्वीकृत हेतु भेजा गया है। बैठक में स्वदेश दर्शन, नमामि गंगे योजना की भी चर्चा की गई।
सरयू नदी में 5 गन्दे नाले गिर रहे थे, बंद किए गए
जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू नदी में 5 गन्दे नाले गिर रहे हैं, जिन्हें पूर्ण रूप से बन्द/टेप कर दिया गया है। अमृत योजना के चर्चा के दौरान मंत्री जी गिरते भूगर्भ जलस्तर को ध्यान में रखकर उच्च क्षमता के 2 वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु जिलाधिकारी से कहा ताकि भविष्य में जल मानस को पेयजल संकट से परेशान न होना पडे़ और लोगो को साफ-स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे।
https://youtu.be/3120MDzDxv4