नगर निगम की टीम ने संडे मार्केट नहीं लगने दिया
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम की टीम ने रविवार को संडे बाजार पर भी कार्यवाही की। इस दौरान फड़ी और रेहड़ी दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया। निगम टीम ने रविवार को ज्योति चौक (भगवान वाल्मीकि चौक) के आसपास की मुख्य सड़कों पर संडे बाजार नहीं लगने दिया। यहां सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी।
फड़ी दुकानदारों के विरोध को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे डीसीपी बलकार सिंह, डीसीपी नरेश डोगरा और नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ने सभी से बातचीत करने के बाद फैसला लिया कि सिर्फ इस रविवार को ही फड़ी लगने दी जाएगी। दुकानदार सिर्फ फुटपाथ पर फड़ी लगा सकेंगे। ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन में दोबारा मीटिंग होगी और तय किया जाएगा कि अगले संडे से क्या करना है। जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर सख्ती से अमल होगा।
फड़ी दुकानदारों ने निगम टीम पर लगाया आरोप
उधर, फड़ी मार्केट एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि शनिवार को निगम और पुलिस से मीटिंग में यह तय हुआ था कि नकोदर रोड पर भगवान वाल्मीकि चौक से लवली स्वीट शॉप तक लोगों को फड़ी लगाने दी जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं करने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि उनके साथ धक्का किया जा रहा है और उनके परिवार के पेट पर लात मारी जा रही है।