फेसबुक पर पत्नी देर रात तक करती थी चैटिंग, दूसरे से इश्क के शक के कारण पति ने कर दी हत्या

Daily Samvad
3 Min Read

जयपुर। यहां आमेर इलाके में पति ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अयाज अहमद अंसारी (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी रेशमा उर्फ नैना मंगलानी (22) से लव मैरिज हुई थी।

फेसबुक पर पत्नी के 6 हजार से ज्यादा फॉलाेअर हैं, वह हमेशा मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी। इस कारण झगड़े होते थे। तंग आकर युवक ने पत्नी की हत्या की साजिश रची। पति ने रविवार सुबह मायके से पत्नी को सुलह के बहाने बुलाया। दिनभर घुमाया। अंधेरा होने पर हत्या कर दी। दंपती का 3 महीने का एक बेटा भी है।

[ads1]

सोमवार सुबह मिला युवती का शव

अयाज ने बताया, ‘‘रविवार रेशमा को बुलाया और बीयर पिलाई। इसके बाद रात को आमेर इलाके में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर नई माता मंदिर के पास सुनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए भारी पत्थर से सिर और चेहरा कुचल दिया।’’ इसके बाद आरोपी पति पत्नी की स्कूटी को झाड़ियों में फेंककर भाग निकला। सोमवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद करके जांच शुरू की।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि अयाज अहमद अंसारी जयपुर निवासी रियाज अहमद का बेटा है। अयाज की जयसिंहपुरा खोर निवासी नैना उर्फ रेशमा से करीब दो साल पहले मुलाकात हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद अक्टूबर 2017 में अयाज अहमद ने नैना उर्फ रेशमा से लव मैरिज कर ली।

[ads2]

रेशमा तलाक मांग रही थी

शादी के बाद दोनों कालवाड़ रोड पर मंगलम सिटी में एक फ्लैट में रहने लगे। पिछले कुछ समय से अयाज को अपनी पत्नी रेशमा उर्फ नैना के चरित्र पर संदेह होने लगा, जिससे उन दोनों के बीच अनबन होने लगी। रेशमा के परिजन के मुताबिक रेशमा पिछले कुछ माह से जयसिंहपुरा खोर में अपने पीहर आकर रहने लगी। वह पति अयाज से तलाक मांगने लगी। पति पत्नी के बीच विवाद गहरा गया और अयाज ने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *