नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार (2 फरवरी) को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले चारों मैच जीतकर भारत सीरीज में 4-0 से आगे चल रहा है।
[ads1]
भारत ने पिछले दो टी-20 मैच न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर जीते हैं। भारत ने पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। ऐसे में उसके पास 5-0 की उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है।
[ads2]
वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी।