डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड स्कूल में नैशनल डी वार्मिंग डे के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। दसवीं कक्षा के बच्चों ने प्राइमरी विंग में प्रत्येक कक्षा में जाकर बताया कि उन्हें स्वस्थ रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, पेट में कीड़े किन वजहों से होते हैं।
प्रत्येक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभी करवाई गई जिसमें बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। उन्हें बताया कि जो बच्चे नंगे पांव चलते हैं, गंदे हाथों से खाना खाते हैं, वे बच्चे इन्फैक्टिड हो जाते हैं। ऐसी हालत में बच्चे बीमार हो जाते हैं तथा अनीमिक हो जाते हैं। बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं से वादा किया कि वे अपने खाने का, अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे।
[ads2]
इस अवसर पर बच्चों ने ‘लाइफ विद वार्म फ्री स्टेट’ का बैनर बनाकर अवेयरनैस रैली निकाली। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं।