नई दिल्ली। प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र पर निशाना साधा है. प्रियंका ने लिखा कि पहले बीजेपी ने दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर किया और अब बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है।
[ads1]
ट्विटर के जरिए कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार का आरक्षण खत्म करने के तरीके को भी बताया. प्रियंका ने लिखा, ‘RSS वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं. फिर उत्तराखंड की भाजपा सरकरा सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म कर दिया जाए और उसके बाद यूपी सरकार भी नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है’।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की और अब संविधान और बाबासाहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है।
[ads2]
राहुल गांधी ने भी साधा था निशाना
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मसले पर मोदी सरकार पर बरसे थे. राहुल गांधी ने संसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे में आरक्षण को खत्म करना रहा है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे. राहुल बोले कि बीजेपी की रणनीति आरक्षण को रद्द करने की है, लेकिन बीजेपी वाले कितना भी सपना देख लें ऐसा कभी नहीं होगा. आरक्षण संविधान का हिस्सा है।







