चंडीगढ़-लांडरां-चुन्नी-सरहिन्द सड़क पर लांडरां जंक्शन के नवीनीकरण का कार्य शुरू, जाम से मिलेगी मुक्ति

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज 25.33 करोड़ रुपए की लागत से चंडीगढ़ – लांडरां – चुन्नी – सरहिन्द सडक़ (एस एच 12 ए) पर लांडरां जंक्शन के नवीनीकरण के काम की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला भी उपस्थित थे।

[ads1]

स. सिद्धू ने इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले लांडरां रोड पर 45 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगवा कर लोगों को राहत दी गई और अब इस नवीनीकरण के काम से पंजाब के विभिन्न जि़लों से चंडीगढ़ आने वाले लोगों को सुविधा होगी और यहाँ लगते जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से लोग जम्मू कश्मीर और हिमाचल तक जाते हैं, जो जाम के कारण परेशान होते थे।

[ads2]

इस मौके पर अन्यों के अलावा हलका बस्सी पठाना से विधायक स. गुरप्रीत सिंह जी पी, स. बलबीर सिंह सिद्धू के राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, एस डी एम मोहाली श्री जगदीप सहगल, जि़ला परिषद् चेयरपर्सन जसविन्दर कौर दुराली, ब्लॉक समिति खरड़ की चेयरपर्सन रणबीर कौर बड़ी, वाईस चेयरमैन मनजीत सिंह, मंगा सिंह सरपंच मौजपुर, चौधरी भगत राम सरपंच सनेटा, गुरमुख सिंह सरपंच न्यू लांडरां आदि भी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *