डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड स्कूल के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग में कक्षा के जी-1 में सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न आकार के सैंडविच बनाए, जिसमें टैडी बियर, मशरूम, रैट, कैट, ट्री, डॉल, हाऊस, बैग आदि आकृतियां आकर्षक ढंग से प्रस्तुत की गईं।
[ads1]
इस प्रतियोगिता में के.जी.-1 ‘अ’ में मनप्रीत कौर, काव्या बहल, के.जी. 1 (बी) में आरव, शबद के.जी.1 ‘सी’ में दीवान नागपाल, के.जी. 1 ‘डी’ में अनहिता (जी.एम.टी.) प्रथम स्थान पर रहे। लोहारां में के.जी. 1 ‘अ’ में रिहांशी, ‘बी’ में हरसिरत कौर, के.जी. 1 ‘सी’ में युवेन गर्ग, मयंक बत्तरा, ‘डी’ में दैविक चोपड़ा प्रथम रहे।
[ads2]
जंडियाला रोड में के.जी. 1 ‘अ’ में हरसाहिब सिंह, रीत कौर व हरगुण कौर, के.जी. 1 ‘बी’ में वैभव व सुरभि प्रथम स्थान पर रहे। रॉयल वल्र्ड में के.जी. 1 में हरलीन व हरमन कौर प्रथम स्थान पर रहे। इनोकिड्स इंचार्जिज़ गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), सोनाली (सी.जे.आर.) व मीनाक्षी (रॉयल वल्र्ड) ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य बच्चे के भीतर छिपी आंतरिक प्रतिभा को उजागर करना व उनकी सृजनात्मक प्रवृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।