डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब की स्पेशल टास्क फोर्स ने लुधियाना के पुलिस थाना डिवीजन नंबर दो के एसएचओ अमनदीप सिंह गिल और उसके ड्राइवर को हैरोइन की खेप के साथ दबोचा है। फिलहाल अभी तक पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, इसके लिए संभवता पुलिस कमिश्नर थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
[ads1]
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ टीम ने एक सूचना के आधार पर एसएचओ और उसके ड्राइवर की जांच शुरू की थी। उन्हें सूचना था कि दोनों लोग हैरोइन की तस्करी में संलिप्त है। एसटीएफ ने जब छापा मारा तो दोनों के पास हैरोइन बरामद हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
[ads2]
उधर, इस छापेमारी और कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में कोहराम मचा हुआ है। कई अधिकारियों की तस्करी में संलिप्त होने का शक हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में एसटीएफ कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है।







