डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम यूनियनों की मांगों को मेयर समेत सभी पार्षदों औऱ अधिकारियों ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। सोमवार को मेयर जगदीश राजा द्वारा हाउस की बुलाई गई विशेष बैठक में सभी पार्षदों ने कहा है कि शहर को सीवर मैनों की जरूरत है, जिससे आउटसोर्सिंग के जरिए मैनपावर की जरूरत है।
[ads1]
आपको बता दें कि आउटसोर्स का विरोध कर रही सफाई यूनियनों के साथ निगम यूनियनों ने मेयर जगदीश राजा को ज्ञापन सौंपकर सभी भर्ती करने की मांग की थी। जिस पर मेयर जगदीश राजा ने सोमवार को हाउस की स्पेशल मीटिंग बुलाई थी। इसमें सभी कौंसलरों ने एक सिरे से निगम यूनियन की मांग खारिज कर दी।
हाउस की मीटिंग शुरू होते ही मेयर ने निगम यूनियन की मांग को सदन में रखा। इस पर करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। सभी कौंसलरों ने इस मांग पत्र पर आपत्ति की। कौंसलरों ने कहा कि शहर को सीवर मैन और सफाई सेवकों की जरूरत है। इसलिए आउटसोर्स के जरिए भर्ती जायज है।
[ads1]
पढ़ें निगम हाउस का प्रस्ताव



https://youtu.be/Gf6qkO52IwM








