दो पक्षों में पथराव के बाद बवाल, हेड कांस्टेबल की मौत, DCP घायल, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुली इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल की दो गुटों की हिंसा में मौत हो गई है। जबकि एक डीसीपी के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मौजपुर में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों की हिंसा में कांस्टेबल की मौत हुई। मृतक का नाम रतन लाल बताया जा रहा है। वह गोकुलपुरी में तैनात थे।

[ads1]

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, घायल डीसीपी अमित शर्मा शाहदरा में तैनात हैं। अमित शर्मा को सिर और हाथ में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी स्थिति ठीक है।

इलाकों में धारा 144 लागू

फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ads2]

बता दें कि उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन जारी है। इस दौरान जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में कुछ उपद्रवियों ने आगजनी की। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *