चंदन ग्रेवाल की खुली चुनौती, कहा- मेयर-कमिश्नर अपने बेटे को गटर में उतार कर दिखाएं, हड़ताल खत्म कर देंगे, देखें VIDEO

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल की अगुवाई में नगर निगम की यूनियनों ने मेयर जगदीश राजा का जुलूस निकाल दिया। नगर निगम में आउटसोर्सिंग का विरोध कर रही निगम यूनियनों ने मंगलवार को मेयर जगदीश राजा की तस्वीर को गधे पर लगा दिया, जिसे बाजारों में घुमाया।

[ads1]

इससे पहले निगम कांप्लेक्स में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चंदन ग्रेवाल ने मेयर जगदीश राजा को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो मेयर अपने बेटे को सीवर मैन और सफाई सेवक बनाकर एक दिन सीवरेज की सफाई करवा कर देखें। निगम कमिश्नर में दम है तो अपने बेटे को गटर में उतार कर दिखाएं।

[ads2]

चंदन ग्रेवाल ने कहा कि कौंसलरों ने कपड़े धुलवाए, गटर साफ करवाए, सड़कों पर झाड़ू लगवाए। लेकिन जब हमारे हक की बात आती है तो वे पीछे हट जाते हैं। कौंसलरों पर कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मेयर यहां आकर किसी एक कर्मचारी को नियुक्त पत्र दे दें, धरना यहीं खत्म कर दें।

देखें चंदन की ललकार

https://youtu.be/InEo9FazMho















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *