डेली संवाद, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले कोरोना वायरस के ऐहतियातन थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इस दौरान सभी के रिपोर्ट ठीक आई।
[ads2]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ‘सुशासन के 3 वर्ष’ नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया। पत्रकार वार्ता में दोनों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
[ads1]
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार, निदेशक सूचना शिशिर, सूचना सलाहकार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।