
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर रोजाना बुलेटिन जारी कर रही है। गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना से अभी तक एक की मौत हुई है। पंजाब में दो कोरोना वायरस के दो पोजीटिव मरीज हैं।
पढ़ें पूरा बुलेटिन
- जांच किये गए नमूनों की संख्या 124
- अब तक पोज़ेटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 02
- नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की संख्या 113
- मृतकों की संख्या 01
- रिपोर्ट का इन्तज़ार है 09
- अस्पताल में निगरानी अधीन 12
- घर में निगरानी अधीन 1454
[ads1]
अब तक कोरोना के सिर्फ दो मामले पोजि़टिव
पहला मरीज़ इटली का रहने वाला है जिसकी अमृतसर हवाई अड्डे में जांच की गई जिसके उपरांत उसको जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया। दूसरा मरीज एसबीएस नगर का है। रोगी 70 वर्ष का था और पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीडि़त था। उसे घर पर ही अलग रखा गया था। उसे 18 मार्च की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के चलते सरकारी अस्पताल लाया गया। उसके नमूने पीजीआई भेजे गए जो पॉजि़टिव पाए गए। 18 मार्च को मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। रोगी के करीबी और परिवार के सदस्य निगरानी अधीन हैं और उनके नमूने लिए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट और बॉर्डर चैक पोस्ट स्क्रीनिंग
- अमृतसर हवाई अड्डा 62570 7
- अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली 7362
- अमृतसर वाहगा/अटारी बार्डर चैक पोस्ट 7574 1
- गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट 18188
- कुल यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई 95694 8
[ads2]
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
- अमृतसर और एस ए एस नगर में कोरनटाईन सुविधा उपलब्ध
- अमृतसर में पाकिस्तान से आए 43 यात्री सरकारी कोरनटाईन सुविधा अधीन हैं
- रोकथाम और प्रबंधन के लिए सभी जि़लों को एडवायजऱी और दिशा-निर्देश जारी किये
- दोनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (अमृतसर और मोहाली) और अंतरराष्ट्रीय सरहदों (अटारी /वाहगा और डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर) में चैक पोस्टों पर स्क्रीनिंग शुरू की गई।
- स्क्रीनिंग के लिए हवाई अड्डों पर थर्मल सैंसर और नॉन-कंटैक्ट थर्मोमीटर उपलब्धआईसोलेशन वार्डों में 2111 बैड मौजूद
- राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम क्रियाशील
- केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 104 क्रियाशील
- सभी स्थानों पर उचित सहूलतें उपलब्ध।







