दूसरे राज्यों से यूपी/बिहार के लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए रात भर जागे CM योगी, लिए बड़े फैसले

Daily Samvad
3 Min Read

नोएडा, गाजियाबाद और पड़ोसी जिलों में लगवाईं एक हजार से अधिक बसें

डेली संवाद, लखनऊ
अपनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूरी रात सोए नहीं। सुबह से ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों से उप्र और बिहार के लोगों के नोएडा एवं गाजियाबाद पहुंचने की खबर मिलने लगी थी। कुछ तो साधन मिलने की उम्मीद छोडक़र पैदल या किसी अन्य साधन से हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ तक पहुंच गये थे।

[ads1]

इनमें से अधिकांश के पास न तो पैसा था न ही खाने-पीने का सामान। जिन पड़ोसी राज्यों की तरक्की में इन लोगों ने खून-पसीना बहाया था वो भी संकट के इस घड़ी में काम नहीं आए। ऐसे में इन लोगों की एक ही इच्छा थी कि किसी तरह अपने घर-गांव पहुंच जाए। इन लोगों का कोई पुरसाहाल नहीं था। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनकी सुधि ली।

बंदोबस्त कर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाएं

रातों-रात परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार के जो भी लोग हैं उनके लिए जरुरी बसों का बंदोबस्त कर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाएं। साथ ही नोएडा, गाजियाबाद और पास के जिला प्रशासन को सबके लिए खाने-पीने और बच्चों के लिए दूध आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

निर्देश देने के बाद भी वह पूरी रात इस व्यवस्था की निगरानी करते रहे। उनके निर्देश पर रातों-रात परिवहन विभाग के चालकों और कंडक्टरों के मोबाइल फोन की घंटिया बजने लगीं। उनसे कहा गया कि वे बसें लेकर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हापुड़ पहुंचे। देर रात इन जिलों में 1000 से ज्यादा बसें अपने काम में लग गईं। खबर लिखे जाने तक भी इन जगहों पर यात्रियों की संख्या के अनुसार बसें तैयार हैं।

[ads2]

दिल्ली के मुख्यमंत्री से खासे खफा

उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश लोग दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी कमाने वाले और कुछ पंजाब और हरियाणा के भी थे। लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री से खासे खफा थे। उनका कहना था कि वोट के लिए मुफ्त बिजली और पानी देने वाले केजरीवाल सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए वादे करते हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी वादा किया था कि दिल्ली सरकार चार लाख लोगों को भोजन मुहैया करा रही है, पर हमको तो कुछ नहीं मिला। अंतत: हरदम की तरह अपने मुख्यमंत्री योगी बाबा ही काम आए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *