
डेली संवाद, लुधियाना
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा ही भावुक पत्र लिखा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाकडाउन के चलते जहां लोगों की सुविधाएं का सरकारें पूरा ख्याल रख रही हैं, वहीं व्यापारियों और इंडस्ट्रियलस्टि्स के लिए पहली बार किसी सांसद ने चिट्ठी लिखी है।
प्रताप सिंह बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि संकट की इस घड़ी में हर वर्ग सरकार के साथ है। उन्होंने पत्र में लिखा कि लाकडाउन के दौरान इंडस्ट्री और फैक्ट्री भी बंद है। जिससे पावरकाम इनसे फिक्स बिल न वसूले। जो इंडस्ट्री या फैक्ट्री जितनी बिजली खपत करते हैं, उसकी के हिसाब से उनसे बिल लिया जाए।
[ads2]
बाजवा ने पत्र में लिखा है कि एक्साइज ड्यूटी, जीएसटी, सीवरेज और प्रापर्टी टैक्स को तीन महीने तक स्थगित कर दिया जाए। इसके साथ ही सभी सरकारी टेंडरों को भी तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए। कारोबारियों की मांग की है कि जीएसटी रिफंड का भुगतान तत्काल किया जाए, जिनसे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
पढ़ें प्रताप सिंह बाजवा का पत्र









