MLA सुशील रिंकू ने पंजाब की सियासत में पेश की नई मिसाल, कोरोना संकट से अकाली-भाजपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे, जरूरतमंदों को मुहैया करवाएंगे राशन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कोरोना संकट के इस घड़ी में पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू की पहल पर अकाली-भाजपा के सभी कौंसलर और नेता कांग्रेस के साथ एकजुट होकर कार्य करने का फैसला किया है। इस संबंध में रविवार को सुशील रिंकू के आह्वान पर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें वेस्ट हलके के सभी पार्षद मौजूद थे।

[ads1]

वेस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू ने आज पंजाब की राजनीति में उस समय नई मिसाल पेश की जब उन्होंने वेस्ट हल्के के सभी राजनीतिक दलों से संबंधित पार्षदों की मीटिंग बुला कर उन्हें कोरोना वायरस से उपजी स्थिति से मुकाबला करने व अपनी और से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी मौजूद थे।

सुशील रिंकू ने कहा कि मैं अपने हल्के के हर पार्षद चाहे वो किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो उनके साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ा हूं। उन्होंने पार्षदों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह अपने हल्के के हर गरीब, बीमार व लाचार लोगों की मदद करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाएंगे। सभी दलों के पार्षदों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए उनके साथ चलने का भरोसा दिया।

[ads2]

ये नेता रहे मौजूद

  • डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी
  • पार्षद सुनीता रिंकू
  • पार्षद वीरेश मिन्टू
  • पार्षद मदन लाल खिंदर
  • पार्षद लखबीर सिंह बाजवा
  • पार्षद बचन लाल
  • पार्षद पति अमित संघा
  • पार्षद पति विनीत धीर
  • पार्षद पति संदीप वर्मा
  • पार्षद तरसेम लखोत्रा
  • पार्षद पति कमलजीत भाटिया
  • पार्षद पति बलबीर चंद अंगुराल
  • पार्षद पति प्रभु दयाल
  • पार्षद बेटा अनमोल ग्रोवर
  • पार्षद पति हरजिंदर लाडा
  • पार्षद पति कुलदीप मिंटू
  • पार्षद सुच्चा सिंह
  • पार्षद जगदीश समराय
  • पार्षद पति रितिष निहंग
  • पार्षद पति सोनू ढल्ल



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar