भाजपा के स्थापना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लंबी चलेगी जंग, सभी तैयार रहें

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के नाम दिए अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई लंबी चलनेवाली है, देश के 130 करोड़ लोग इस जंग में जीतने की इच्छाशक्ति के साथ एकजुट हैं। इसके साथ मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से 5 संकल्प लेने को भी कहा जिससे कोरोना को हराने में मदद मिले।

[ads1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से चल रही लड़ाई को लंबी जंग बताया। उन्होंने कहा कि देश को लंबी लड़ाई के लिए तैयार होना होगा। इसमें न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बावजूद हमें जीतना है, विजय होकर निकलना है। संकल्प एक है कोरोना के खिलाफ विजय, लड़ाई में जीत।

WHO ने भी तारीफ की

मोदी ने कहा कि भारत के उठाए कदमों की WHO ने भी तारीफ की है। वह बोले कि कोरोना से निपटने के अबतक के प्रयासों ने अलग उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह बोले कि देश ने वक्त पर कोरोना वायस की गंभीरता को समझा। समय रहते एक व्यापक जंग की शुरुआत की। भारत ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए। मोदी ने कहा कि इसमें केंद्र सभी सरकारों को साथ लेकर आगे चल रही है।

मोदी ने कहा, ‘भारत ने जितनी तेजी से काम किया आज उसकी प्रशंसा भारत के साथ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी की है। तमाम देश एकजुट होकर कोरोना से लड़े इसके लिए सार्क बैठक, जी20 सम्मेलन किया गया। भारत ने इन सारे आयोजनों में भारत की भूमिका अहम रही।’

[ads2]

भाजपा कार्यकर्ताओं से किए 5 आग्रह

  • गरीबों को जितना हो सके राशन देना है।
  • अपने साथ-साथ 5 अन्य लोगों के लिए फेस कवर बनाएं और उन्हें दें।
  • देश की सेवा में लगे लोगों का धन्यवाद करना है। इसमें डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मा, पुलिसवाले, बैंक-पोस्ट ऑफिस कर्मी, अन्य सरकारी मुलाजिम शामिल।
  • आरोग्य सेतु ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन में डाउनलोड करवाना है। हर एक कार्यकर्ता को कम से कम 40 के फोन में यह डाउनलोड करने को कहा।
  • मोदी ने कहा कि युद्ध के समय लोग देश की मदद को दान देते आए हैं। इसे भी मानवता के खिलाफ जंग समझकर जितना बन पड़े पीएम केयर पंड में दान दिया जाए।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *